आयुक्त ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा, अप्रारंभ व अधुरे कार्य तत्काल प्रांरभ कराने एवं आंगनबाडी मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के दिये निर्देश

शेयर करें...

राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा आज अपने कक्ष में तकनीकी अधिकारियों की बैठक लेकर वार्डवार निर्माण कार्यो की जानकारी लेकर अप्रारंभ व अधुरे कार्य तत्काल प्रारंभ कराने एवं आंगनबाडी मरममत कार्य व चालू निर्माणाधीन कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
बैठक में आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने उप अभियंताओं से शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की वार्डवार जानकारी ली एवं अप्रारंभ कार्य प्रारंभ कराने तथा चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाकर कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने महापौर निधि, पार्षद निधि के अलावा अधोसंरचना मद एवं राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यो की स्थिति की सभी उप अभियंताओं से वार्डवार जानकारी ली। उप अभियंताओं ने अपने अपने प्रभारित वार्ड में चल रहे कार्यो के अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुये कुछ कार्यो में आ रही कठिनाई के बारे में बताया और कुछ ठेकेदारों के द्वारा दीवाली के बाद श्रमिक नहीं आने की परेशानी के कारण कार्यो में विलंब हो रहा है, बताया गया। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि जो ठेकेदार कार्य प्रारंभ नहीं किये है, उनसे कार्य प्रारंभ कराये। कार्यादेश उपरांत कार्य प्रारंभ नहीं करने, अधुरे कार्य बंद करने व समय सीमा में कार्य नहीं करने वाले संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करे। तीन नोटिस उपरांत कार्य नही करने पर संबंधित ठेकेदार का निविदा निरस्त करें।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने सभी उप अभियंताओं से कहा कि अपने अपने वार्डो की जानकारी अपडेट देनी चाहिये। उन्होने कार्यपालन अभियंताओं से कहा कि भूमिपूजन व लोकार्पण के कार्यो की सूची उपलब्ध करावे, ताकि लोकार्पण व कार्य प्रारंभ कराया जा सके। उन्होंने कहा कि वार्डो के अधिकांश कार्य बंद है, जिसे चालू कराने ठेकेदार से बात करे, नहीं करने पर नोटिस जारी कर निरस्त करे। स्वीकृत कार्यो का ले आउट देकर कार्य प्रारंभ कराये। नाली नालो के स्वीकृत व अधुरे कार्य जल्द प्रारंभ कराये, पुलिया निर्माण में निर्माण उपरांत पुलिया के नीचे जॉच करे कि सेन्ट्रींग व मलमा निकला की नहीं, नही निकलने पर जाम की स्थिति निर्मित होती है।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता नही करना है, गुणवत्ताहीन कार्य पर संबंधित को नोटिस जारी करे। उन्होंने डामरीकरण की जानकारी लेकर शेष प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य जल्द प्रारंभ कराने के निर्देश दिये। शहर के आंगनबाडी भवनों के मरम्मत की जानकारी लेकर प्राथमिकता से मरम्मत कार्य जल्द पूर्ण कराने कहा। उन्होंने कहा कि सभी उप अभियंता एवं सहायक अभियंता स्थल निरीक्षण कर कार्य में प्रगति लावे। कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंता उप अभियंताओं की समय समय में बैठक लेकर कार्य की प्रगति एवं आ रही समस्या से अवगत होकर कार्य पूर्ण करावे।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने सभी उप अभियंताओं से कहा कि वे अपने प्रभारित वार्डो में निर्माण कार्य के अलावा अतिक्रमण, पाईप लाईन लिकेज, विद्युत पोलो की लाईट के अलावा सार्वजनिक शौचालय, एसएलआरएम सेंटर तथा साफ सफाई का भी निरीक्षण कर संबंधित को अवगत करायेंगे। साथ ही अतिक्रमण होने पर संबंधित को नोटिस जारी करें व जप्ती करें।
बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, संजय वर्मा व ईमरान खान, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम व प्र.सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, सहायक लेखा अध्किारी राकेश नंदे सहित उप अभियंतागण उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *