दो वनमंडल में 107 पदों की भर्ती के लिए 42 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
राजनांदगांव। वन विभाग द्वारा वन रक्षकों की भर्ती के लिए राजनांदगांव और खैरागढ़ वन मंडल के तहत तीन जिलों में 107 पदों पर भर्ती प्रक्रिया संपन्न की जानी है, इसके लिए शहर के मोतीपुर खेल मैदान को तैयार किया जा रहा है, यहां चार पालियों में 25 नवंबर से 14 दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।
खैरागढ़ और राजनांदगांव वन मंडल में 107 वन रक्षकों की भर्ती के लिए 42 हजार 6 सौ 66 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे, इसके लिए वन विभाग द्वारा ग्राऊंड तैयार किया जा रहा है। ग्राउंड में चार इवेंट पर परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए तैयारी अंतिम दौर की ओर है। वन विभाग के एसडीओ एवं भर्ती प्रक्रिया के नोडल अधिकारी योगेश साहू ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया 4 पाली में सुबह 6 से 8, 8 से 10, 10 से 12 और दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें दो वन मंडल के लिए अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में वन रक्षकों की भर्ती की जानी है। इसके लिए वन विभाग द्वारा राजनांदगांव जिला मुख्यालय में भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। वन मंडलाधिकारी आयुष जैन ने बताया कि वन विभाग द्वारा राजनांदगांव में 25 नवंबर से 14 दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया की जाएगी, जिसमें लगभग 40 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे, जिसको लेकर तैयारी की जा रही है।
भर्ती प्रक्रिया के लिए वन विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से पीटी शिक्षक शैलेन्द्र तिवारी द्वारा मैदान तैयार किया जा रहा है। वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को चार मापदंड से गुजरना होगा, इसमें 500 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक शामिल है। इसके लिए मैदान में 200 मीटर दौड़ का ट्रैक, 4 जम्पपीट और 4 गोला फेंक के मैदान तैयार किए गए हैं।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)