बसपा नेता शमसूल आलम ने घेरा आबकारी विभाग, राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
राजनांदगांव। बसपा नेता शमसूल आलम ने सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सहायक आबकारी आयुक्त यदुनंदन राठौर पर एफआईआर की मांग की है। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शमसूल पहुंचे कलेक्ट्रेट नारेबाजी की कलेक्टर के ज्ञापन नहीं लेने पर कलेक्ट्रेट गेट पर चढ़कर जमकर नारेबाजी की, उसके बाद कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे, जहां पुलिस प्रशासन द्वारा बसपा कार्यकर्ताओं को रोका गया, पर मुख्य पदाधिकारियों द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा।
शमसूल आलम ने बताया कि उनके द्वारा आईजी साहब को ज्ञापन दिया गया था। साथ में एरिया भी बताया गया था कि उसके पश्चात चलित शराब भट्टी निकालकर विरोध प्रदर्शन जताकर कार्यवाही की मांग की थी, उसके बाद पुलिस प्रशासन की कार्यवाही दिखाई, जिसमें डोंगरगढ़ क्षेत्र में मध्यप्रदेश की 500 पेटी शराब पकड़ाई। साथ ही होलोग्राम भी पकड़ाया, जिसमें बाहर से लाई गई दारू में छत्तीसगढ़ की सील लगा रहे थे, न ये बिना आबकारी विभाग से संरक्षण के संभव नहीं है। सहायक आबकारी आयुक्त यदुनंदन राठौर द्वारा अयोग्य लोगों को शराब दुकान में सुपरवाइजर बनाया गया है और शमसूल आलम द्वारा शिकायत पर उड़नदस्ता टीम द्वारा जांच कर रिपोर्ट सौंपी गई थी, जिसे जांच कर सुपरवाइजरों को हटाने के लिए सहायक आबकारी आयुक्त को निर्देशित किया है, पर श्री राठौर ने उस आदेश की कापी को दबा दिया। साथ ही राज इंपीरियल के बेसमेंट में बार की परमिशन दे दी गई है, जो अवैध है। इस पर कार्यवाही नहीं हुई हैद्ध। साथ ही आरटीओ अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार और अवैध वसूली का साक्ष्य के साथ जिलाधीश को शिकायत की थी, पर कार्यवाही नहीं दिखाई, इसलिए आज कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया गया व कलेक्टर संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा, उसके पश्चात एसपी ऑफिस पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा को ज्ञापन दिया। अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया है। कार्यवाही न होने की स्थिति में और भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर बसपा पूर्व महापौर प्रत्याशी शमसूल आलम के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर गौर, रविता लखड़ा, शकुंतला राउत, बिलाल सोलिन खान, जिला अध्यक्ष दिलीप बनपेला, मिश्री मार्कण्डेय, दयालु चंदेल, प्रहलाद लाऊत्रे, हेमकुमार बंजारे, शुभम भालाधारे, संदीप सूर्यवंशी, ऋषभ रामटेके, आकाश गेडाम, साहिल खान, अमित, वासुदेव मेश्राम, सागर मेश्राम, नरेंद्र उईके, दीपक खापर्डे, प्रहलाद फूले, प्रेमदास साहू आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।