कलेक्टर ने एक पेड़ मां के नाम के तहत कदम का पौधरोपण कर औद्योगिक क्षेत्र को हराभरा रखने के लिए किया प्रोत्साहित
राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल आज औद्योगिक क्षेत्र वर्धमान नगर राजनांदगांव में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने औद्योगिक क्षेत्र वर्धमान नगर में झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कलेक्टर ने एक पेड़ मां के नाम के तहत कदम का पौधरोपण कर औद्योगिक क्षेत्र को हराभरा रखने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में पेड़-पौधे बहुत जरूरी है। इस क्षेत्र को हराभरा रखने के साथ साफ-सफाई भी बहुत जरूरी है। इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल के साथ सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र सानू वर्गीस, पार्षद किशुन यदु, एवं औद्योगिक संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा झाडू लगाकर व्यापक पैमाने पर झाडियों को काटकर साफ-सफाई की गई और कदम, बादाम, नीम जैसे 15 से अधिक पौधों का पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर राजनांदगांव इण्डस्ट्रीज एसोशिएशन के अध्यक्ष संतोष जैन, उपाध्यक्ष ईश्वर भाई पटेल, सचिव विमल शर्मा, संतोष, पसारी, नवीन जायसवाल, सुबोध छाबड़ा, आकाश गुप्ता, नीलम बैध, अतुल चौपड़ा, विमल सेठिया, सानिल सेठिया, वीरेन्द्र चौहान, राजेश मोहबे, विजय भट्टड, नरेद्र कोडडिया, पराग, प्रसन्न, नगर निगम की टीम और उद्योग विभाग की टीम उपस्थित थी।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)