कलेक्टर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नवीन शासकीय उद्यान रोपणी सुखरी में लगाया आम का पौधा

शेयर करें...

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल आज डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम सुखरी के नवीन शासकीय उद्यान रोपणी सुखरी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नवीन शासकीय उद्यान रोपणी सुखरी में आम का पौधा लगाया। इस अवसर पर उन्होंने पोषण बाड़ी निर्माण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिलाओं एवं ग्रामीणों को 5 प्रकार के फलदार पौधे, 5 प्रकार की सब्जी बीज एवं वर्मी खाद का वितरण किया। इसके साथ ही महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं को भी एक-एक पौधा वितरण किया। उन्होंने फलदार पौधे वितरण के साथ ही उनके गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घर पर पौधा लगाने के साथ ही उसकी सेवा उतनी ही जरूरी है। उन्होंने उपस्थित सभी महिलाओं एवं बुजुर्ग माताओं को पौष्टिक आहार लेने एवं स्वच्छता का ध्यान रखने कहा। जिससे स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। नवीन शासकीय उद्यान रोपणी सुखरी में विभिन्न किस्म के 750 आम के पौधे, 100 से अधिक अमरूद, नीबू तथा अन्य प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रकृति हमें जीवन देती है इससे हम सभी का जुड़ाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ के बिना हमारा अस्तित्व नहीं है। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए सोचना और समझना होगा। अभी जितना अधिक पेड़ लगाएंगे हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए उतना ही अच्छा वातावरण दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि पानी का संरक्षण बहुत जरूरी है। भू-जल स्तर लगातार नीचे चला जा रहा है। इसे रोकने के लिए उपाय करना बहुत जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कम पानी उपयोग वाली फसलों का उत्पादन करें, जिससे भू-जल स्तर बना रहेगा। भू-जल स्तर बनाए रखने के लिए खाली जगहों में पेड़ लगाने कहा। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए तालाब, परकोलेशन टैंक, डबरी निर्माण जैसे कार्य करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को गांव में स्वच्छता बनाए रखने कहा। घरों से निकलने वाले गीला एवं सूखा कचरे को स्वच्छता दीदियों को देने कहा। जिससे गांव के गली-मोहल्ले में गंदगी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि गंदगी से कई प्रकार की बीमारियां फैलती है इससे बचना चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव टीकेश साहू, सरपंच सुरेन्द्र गोस्वामी, एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोर्राम, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गुरूप्रीत कौर, सहायक संचालक उद्यानिकी राजेश शर्मा, महिलाएं एवं ग्रामीणजनों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नवीन शासकीय उद्यान रोपणी सुखरी में पौधरोपण किया।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *