आगजनी से ठप्प हुआ बिजली उत्पादन
कोरबा/रायपुर।
बिजली कंपनी के एचटीपीपी कोरबा पश्चिम पावर प्लांट के यूनिट 3 के एक ट्रासफार्मर में आग लग गई। देररात एक बजे हुए हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इससे करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका है। ट्रांसफार्मर में आग के बाद यूनिट से बिजली उत्पादन बंद हो गया है। यह यूनिट 210 मेगावाट की है। तीन दिन के अंदर आग लगने की यह दूसरी घटना है। रविवार को भी यार्ड में आग लग गई थी। लगातार दूसरी बार आग से कर्मचारी डरे हुए हैं।
पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में लगी आग
रायपुर में मीनू पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में आग लगने से वह पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक ट्रक आंध्रप्रदेश से नारियल भरकर कवर्धा जा रहा था। आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की। मामला खमतराई थाना इलाके का है। उधर रायपुर के पास सारागांव में नूतन इस्पात में भी आग लग गई। यहां भीषण आग का धुंआ दूर से ही दिख रहा था।