नवोदय चयन परीक्षा : जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में डोंगरगढ़ में अभिनव पहल
डोंगरगढ़। जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल के मार्गदर्शन में डोंगरगढ़ विकासखंड में नवोन्मेषी शैक्षिक पहल की शुरुआत की गई है। स्वामी आत्मानंद विद्यालय में कक्षा 5वीं के 184 विद्यार्थियों के लिए नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा एवं राष्ट्रीय प्रतिभा छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी हेतु मॉक टेस्ट आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति सजग करना और प्रारंभिक स्तर पर उनकी दक्षता बढ़ाना है।
मॉक टेस्ट के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीनिवास मिश्रा, बीआरसी सुरेश सहारे, एबीईओ बिरेन्द्र कौर गरचा, एएबीईओ गोपी वर्मा, संकुल समन्वयक तथा विजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अधिकारियों ने परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया का निरीक्षण कर इसकी सराहना की।
उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत डोंगरगढ़ विकासखंड के विभिन्न केंद्रों पर कुल 2860 शिक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीनिवास मिश्रा, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी गोपी वर्मा और बीआरसी सुरेश सहारे ने गाजमर्रा एवं कल्याणपुर केंद्रों का दौरा कर परीक्षा आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों स्थानों पर परीक्षार्थियों में उत्साह और आत्मविश्वास देखा गया।
इस अभिनव प्रयास को पालकों एवं विद्यार्थियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। शिक्षा विभाग का मानना है कि ऐसे प्रयास ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाओं को आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

