अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 29 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त
राजनांदगांव। अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसते हुए थाना सोमनी पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से अंग्रेजी शराब के कुल 29 पौवा (5.22 लीटर) और नकद 4,320 रुपये (जिसमें 3,480 रूपये शराब की कीमत व 840 रूपये बिक्री रकम) जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में अवैध शराब बिक्री, परिवहन और असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के नेतृत्व में टीम ने ग्राम कोपेडीह स्थित कल्याणी इस्पात गेट के पास छापेमारी के दौरान आरोपियों मुकेश साहू (35 वर्ष) एवं हेमंत देशमुख (32 वर्ष) को मौके पर गिरफ्तार किया।
दोनों के पास से अलग-अलग पैकिंग में जम्मू स्पेशल अंग्रेजी शराब के 29 पौवा बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार आरोपी बिना अनुमति अवैध रूप से शराब बेच रहे थे।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
कार्रवाई में निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, उपनिरीक्षक बलदाऊ चंद्राकर, आरक्षक तुषार मरकाम, विनोद महिलांगे तथा मनोज हरमुख की सराहनीय भूमिका रही।

