खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

दुबेलिया तेली साहू समाज के सम्मान समारोह में पहुँचे विक्रांत सिंह, भुरसाटोला में भवन निर्माण हेतु 5 लाख की घोषणा

शेयर करें...

खैरागढ़। ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भुरसाटोला में दुबेलिया तेली साहू समाज द्वारा छात्र-छात्राओं सम्मान समारोह, युवक-युवती परिचय सम्मेलन और रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह शामिल हुए, जबकि अध्यक्षता केंद्रीय दुबेलिया तेली साहू समाज के अध्यक्ष शिवकुमार साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि खम्हन ताम्रकार और जनपद सदस्य हेमकल्यानी तोड़े मौजूद रहीं।
समारोह में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान खम्हन ताम्रकार ने समाज के शैक्षणिक योगदान और नियमित सामाजिक गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि दुबेलिया साहू समाज शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है।
केंद्रीय अध्यक्ष शिवकुमार साहू ने बताया कि छुईखदान ब्लॉक के ग्राम श्यामपुर में बोर खनन का कार्य विक्रांत सिंह के सहयोग से कराया गया है। साथ ही सांसद संतोष पांडे द्वारा समाज भवन निर्माण के लिए 4 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। समाज ने दोनों जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान सरपंच प्रतिनिधि मदन साहू ने ग्राम भुरसाटोला में समाज भवन निर्माण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर स्थायी भवन अत्यंत आवश्यक है।
मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह ने कहा कि दुबेलिया साहू समाज शिक्षा, रक्तदान और सामाजिक दायित्वों में प्रदेश भर में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। समाज की एकजुटता और सक्रियता प्रशंसनीय है। उन्होंने भुरसाटोला में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा कर समाज की दीर्घकालिक मांग को पूरा किया।
कार्यक्रम में भावेश कोचर, नरेश कुर्रे, रामसुख साहू, धनऊ राम साहू, रामकुमार जोशी, बृजलाल साहू, खेमचंद साहू, जगतु राम साहू, केशव राम साहू, सीआर साहू, संतोषी मदन साहू, अशोक साहू, मनीष साहू, उमेश साहू, डॉ. मोरध्वज साहू, मनोहर साहू, नंदू साहू सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में उत्साह और संगठन की झलक देखने को मिली।