50 पौवा देशी शराब जब्त, आदतन आरोपी कृपेश रजक गिरफ्तार
राजनांदगांव। शहर में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आदतन आरोपी कृपेश रजक को 50 पौवा देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से कुल 9 लीटर देशी प्लेन शराब, 4 हजार रुपये कीमत की अवैध शराब और 20 हजार रुपये कीमत की स्कूटी जब्त की।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में टीम ने रविवार को कार्रवाई की। मुखबिर से सूचना मिली थी कि कैलाश नगर पावर हाउस पेट्रोल पंप के आगे लखोली रोड पर आरोपी शराब बिक्री की तैयारी में खड़ा है।
पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी कृपेश रजक (25 वर्ष) निवासी कैलाश नगर, पावर हाउस के पास को पकड़ लिया। तलाशी में स्कूटी सीजी 07-सीक्यू 1906 में छिपाकर रखे गए 50 पौवा शोले देशी प्लेन शराब बरामद हुई।
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 749/25, धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
कृपेश रजक के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें अपराध क्रमांक 116/24 (धारा 36 (च) आबकारी एक्ट), 231/24, 334/24, 397/24, 609/24 (धारा 34 (1) आबकारी एक्ट) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी लगातार अवैध शराब बिक्री में लिप्त रहा है।
कार्रवाई में निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, सउनि गणेश चौहान, आरक्षक नामदेव नागवंशी, प्रयंश सिंह और राजेंद्र साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

