पुलिस ने चिखली क्षेत्र में विशेष कांबिंग गश्त अभियान चलाया
राजनांदगांव। अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस चौकी चिखली क्षेत्र में विशेष कांबिंग गश्त अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
अभियान की शुरुआत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ब्रीफिंग के साथ हुई, जिसमें पुलिस बल को तीन टीमों में विभाजित कर क्षेत्र में भेजा गया। कांबिंग गश्त रात 10 बजे से 1 बजे तक चला।
अभियान के दौरान शंकरपुरए गौरीनगर और बजरंगपुर-नवागांव क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों, गुंडा-बदमाशों और निगरानी में रखे गए तत्वों की सघन जांच की गई। अभियान में 15 गुंडा-बदमाशों की चेकिंग की गई और कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
इसके अलावा चिखली, खैरागढ़ रोड और महावीर चौक में वाहनों की जांच की गई, जिसमें एक वाहन चालक को शराब सेवन कर वाहन चलाते हुए पाया गया और उसके खिलाफ धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
अभियान में एएसपी राहुल देव शर्मा, डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर, डीएसपी ऑप्स अम्ब्रोस कुजुर और 7 इंस्पेक्टर सहित कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, चिखली चौकी और रक्षित केंद्र के 50 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि यह विशेष कांबिंग गश्त अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेगा, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने में मदद मिलेगी।

