भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में संविधान दिवस पर गोष्ठी
राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज दिनांक 26 नवंबर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर दोपहर 01 बजे विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस गोष्ठी को संबोधित करते हुये समारोह के मुख्य अतिथि व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल ने कहा कि संविधान हमारे देश की आत्मा है, संविधान के अनुसार ही देश संचालित होता है और प्रगति पथ पर अग्रसर भी हो रहा है। अक्सर यह देखने को आता है कि लोग संविधान में प्रदत्त अधिकारों के प्रति तो जागरूक रहते है किन्तु जब नागरिक कर्तव्य की बात आती है तो उदासीन हो जाते है। हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिये कि जैसे हम अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते है वैसे ही नागरिक कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहे तो देश को दुनिया का महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री बघेल ने आगे कहा कि संविधान के अनुसार ही देश कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ रहा है, किन्तु कुछ लोग संविधान का खतरा बताकर अपने निहित राजनैतिक स्वार्थो की पूर्ति में लगे है। ये तत्व इस खतरे का हौव्वा खड़ा करके देश के विकास में बाधक बने हुये है। श्री बघेल ने बिना नाम लिये कहा कि विपक्षी पार्टी का एक बड़ा नेता जो शायद संविधान पढ़ा भी नहीं है वह संविधान की किताब लिये घूम रहा है, ऐसे लोगों से आज के इस मौके पर सतर्क रहने की जरूरत है। संविधान के प्रति जागरूकता प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की देन है, वे सन् 2015 से संविधान के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे है। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, देश के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर दूरदर्शी व्यक्ति थे और इसलिये हमारा संविधान सर्वकालिक रूप में देश के सामने है। प्रारंभ में बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत हुई फिर जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष रविन्द्र रामटेके ने स्वागत भाषण पढ़ा। गोष्ठी को जिला भाजपा के महामंत्री राजेन्द्र गोलछा ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन भाजपा के महामंत्री रविन्द्र वैष्णव ने किया तथा आभार प्रदर्शन सावन वर्मा ने किया। इस अवसर पर 26/11 को मुंबई में हुये हमले में शहीद हुये लोगों को याद किया गया।इस दौरान प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, कोमल सिंह राजपूत, सुरेन्दर सिंह बन्नोआना, शिव वर्मा, किशुन यदु, तरूण लहरवानी, अतुल रायजादा, रोहित चन्द्राकर, रघुवीर वाधवा, मूलचंद लोधी, मुकेश बघेल, सुमीत भाटिया, गिन्नी चावला, गोलू सूर्यवंशी, मनोज साहू, हर्ष रामटेके, आकाश चोपड़ा, त्रिगुण टॉक, संदीप भट्टाचार्य, मिथलेश्वरी वैष्णव, मधु बैद, पुष्पा गायकवाड़, शैंकी बग्गा, अनिता इन्दुलकर, दीपेश शेण्डे, संकेत रामटेके, ललित रामटेके, रानू मेश्राम, जनक लाउत्रे, संतोष मेश्राम, प्रवेश मेश्राम, अनिल तुरकने, महेश महोबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थें।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)