हिंदुस्तान

अमित शाह के लिए रामलोक मंदिर में यज्ञ, दिल्ली से पहुंचे शुभचिंतक

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789

सोलन. 

गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए सोलन स्थित रामलोक मंदिर में यज्ञ किया गया. यज्ञ में शामिल होने के लिए दिल्ली और गुजरात से गृहमंत्री के शुभचिंतक भी पहुंचे.

यह हवन सुबह के पांच बजे से आठ बजे तक चला. इसके बाद गृह मंत्री के शुभचिंतक करीब नौ बजे राम लोक मंदिर से रवाना हो गए.

राम लोक मंदिर के संस्थापक बाबा अमर देव ने कहा कि सुबह गृहमंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए उनके शुभचिंतकों ने हवन-यज्ञ किया.

इधर पांच अगस्त को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की स्थापना के अवसर पर सोलन के रामलोक में भी 1008 दीयों को प्रज्जवलित किया गया.

Leave a Reply