लाख रूपए दान कर नायक ने ली विदाई

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789
रायपुर।

वर्षों की सेवा उपरांत आरएस नायक आज पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो गए। अविभाजित मध्यप्रदेश के समय राज्य पुलिस सेवा में आए नायक बाद में पदोन्नति प्राप्त कर अखिल भारतीय पुलिस सेवा ( आईपीएस ) हुए थे। इन दिनों वह डीआईजी के पद पर थे।

पुलिस विभाग ने आरएस नायक को आज भावी जीवन के लिए शुभकामनाओं सहित विदाई दी। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख रुपए भेंट किए। सेवानिवृत्ति समारोह में डीजीपी डीएम अवस्थी को यह चेक सौंपा गया।

पुलिस मुख्यालय में पदस्थ डीआईजी (लेखा एवं कल्याण) राधेश्याम नायक ने आज सेवानिवृत्त होने पर कोरोना संक्रमण से लड़ने सहायता हेतु एक लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किए हैं।

इस अवसर पर डीजीपी अवस्थी ने कहा कि दान की गई सहायता राशि जरूरतमंदों के काम आएगी। राधेश्याम नायक  ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में अपने सेवाकाल में हमेशा गरीबों, जरूरतमंदों को न्याय दिलाते रहे।

आज सेवा निवृत्ति के अवसर पर भी उन्होंने उसी भाव से जरूरतमंदों का ख्याल रखा। आपकी ये नेक पहल सराहनीय है।

इस अवसर पर एडीजी अशोक जुनेजा, एडीजी हिमांशु गुप्ता, आईजी प्रदीप गुप्ता, डीआईजी ओपी पाल, श्लसुशील चंद्र द्विवेदी, एचआर मनहर, एसपी सुरक्षा एमएल कोटवानी, एआईजी राजेश अग्रवाल,अरविंद कुजूर, श्रीमती मिलना कुर्रे, वायपी सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *