750 डेटोनेटर सहित अमोनियम नाइट्रेट की बारह बोरियां जब्त
नेशन अलर्ट.
97706-56789
दुमका.
झारखंड पुलिस ने विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सल प्रभावित राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है. इसी के फलस्वरूप 750 डेटोनेटर सहित अमोनियम नाइट्रेट की बारह बोरियां जब्त की गई है.
पुलिस बताती है कि इन्हें गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया गया है. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया मोड़ के समीप एक ट्रैक्टर ट्राली पर छापा डालकर इनकी जब्ती बनाई गई है.
डेढ़ लाख रूपए भी बरामद
अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुज्य प्रकाश के अनुसार गुप्त सूचना पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली रोककर उसकी तलाशी ली थी. उक्त सामग्रियों की जब्ती सहित पुलिस को नगद डेढ़ लाख रूपए भी बरामद हुए हैं.
बताया जाता है कि मामले में दो आरोपियों को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर बदूराजा शेख और मुजीबूर रहमान से पूछताछ प्रारंभ की है.
उल्लेखनीय है कि शिकारीपाड़ा को नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. पुलिस इस पहलू को ध्यान में रखकर गंभीरता से जांच कर रही है. हालांकि यह इलाका पत्थर उद्योग के लिए भी जाना जाता है जहां पर विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जाता है.