तेज बारिश के साथ ओला वृष्टि की चेतावनी
नेशन अलर्ट.
97706-56789
जयपुर/सीकर.
राजस्थान का बदला मौसम इन दिनों लोगों को हलाकान किए हुए हैं. शेखावटी क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओला गिरने की आशंका जताई जा रही है. अगले चौबीस घंटे इस मामले में महत्वपूर्ण रह सकते हैं.
मौसम विभाग का मानना है कि राजस्थान का मौसम पश्चिमी विक्षोप के कारण बदला है. उसके अनुसार आने वाले चौबीस घंटों के दौरान राजस्थान के कई जिलों में झमझमा के बारिश हो सकती है.
जानकार बताते हैं कि जयपुर सहित श्रीगंगानगर, जोधपुर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू, बीकानेर, अलवर, अजमेर, झुंझुनू, सीकर जैसे जिलों में तेज वर्षा के साथ ही ओले भी गिरने की स्थिति नजर आ रही है. मेघ गर्जना के साथ आकाशीय बिजली लोगों को परेशान कर सकती है.
बीती रात को ऐसा हो चुका है. मौसम के बदले मिजाज के बीच तेज हवा के साथ कई स्थानों पर मेघ गर्जना के साथ बारिश होनी चालू हो गई. सुबह 7 बजे तक यह स्थिति बनी हुई थी.
चूरू में दस मिनट तेज बारिश के अलावा चने के आकार के ओले भी बरसे हैं. यही हाल सीकर और झुंझुनू में भी रहा लेकिन वहां बारिश के तेवर थोड़े मध्यम थे. सीकर व अन्य स्थानों पर बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखी जा रही है. लोग गरम कपड़ों में नजर आए.