दिल्ली से टीम आई और एक करोड़ का गांजा जब्त कर गई
नेशन अलर्ट.
97706-56789
रायपुर.
छत्तीसगढ़ में दिल्ली की टीम की धमक सुनाई देने लगी है. इस बार दिल्ली से केंद्रीय आबकारी अमले की टीम आई थी. उसने तकरीबन आठ सौ पचास किलो गांजा जब्त किया है जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रूपए बताई जा रही है.
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है जबकि केंद्र में भाजपा की सरकार है. केंद्र व राज्य में पृथक दलों की सरकार होने से कई मर्तबा जहां फायदा होता है तो कई मर्तबा नुकसान की भी खबर सुनाई देती है.
अब इसे आप फायदे या नुकसान की खबर के रूप में लेते हैं कि नहीं लेते हैं यह आप पर निर्भर है लेकिन इतना तय है कि गांजा तस्करी के मामले में छत्तीसगढ़ देश की राजधानी दिल्ली तक चर्चित हो गया है.
बताया जाता है कि केंद्रीय आबकारी की टीम ने जो गांजा जब्त किया है वह एनएच 30 पर खड़े एक कंटेनर से जब्त किया गया है. यह कंटेनर यूपी 38 टी 4510 किसका है व इसे कौन चला रहा था यह अब तक पता नहीं चल पाया है.
इसी कंटेनर से दिल्ली से आए डिप्टी कमिश्रर सहित छ: सदस्यों की टीम ने चारामा के पास से जब्ती बनाई है. इस टीम को काफी दिनों से इस कंटेनर का पीछा करने में लगाया गया था यह भी पता चला है.