एडीजी अशोक जुनेजा की खुल सकती है किस्मत
नेशन अलर्ट.
97706-56789
रायपुर.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अशोक जुनेजा की किस्मत आने वाले दिनों में खुल सकती है. वह पुलिस महानिदेशक (डीजी) के पद पर पदोन्नत किए जा सकते हैं.
दरअसल यह स्थिति स्पेशल डीजी रहे मुकेश गुप्ता विवाद से निर्मित हुई है. अभी हाल ही में राज्य सरकार ने मुकेश गुप्ता सहित आईपीएस संजय पिल्ले व आईपीएस आरके विज की पदोन्नति रद्द कर दी थी.
आईपीएस गुप्ता सहित पिल्ले व विज की पदोन्नति रद्द होने के बाद फिर से विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक होने की सुगबुगाहट सुनाई देने लगी है. इस सुगबुगाहट में एडीजी अशोक जुनेजा का भी नाम तेजी से सुनाई दे रहा है.
डीजी के तीन पद रिक्त
बहरहाल छत्तीसगढ़ पुलिस में पुलिस महानिदेशक (डीजी) स्तर के तीन पद इन दिनों रिक्त हैं. चूंकि आईपीएस मुकेश गुप्ता राज्य सरकार द्वारा निलंबित किए जा चुके हैं इसके चलते उनके पदोन्नत होने की संभावना नहीं रह गई है.
दो पदों पर आईपीएस संजय पिल्ले व आईपीएस आरके विज की पदोन्नति हो जाएगी लेकिन तीसरा पद खाली रहेगा. इसी तीसरे पद के लिए एडीजी अशोक जुनेजा का नाम सुनाई दे रहा है.
आईपीएस एमडब्ल्यू अंसारी के सेवानिवृत्त होने के बाद आईपीएस गिरधारी नायक सेवानिवृत्त हुए थे. इसके बाद आईपीएस एएन उपाध्याय अभी हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं. इन तीनों पदों पर एडीजी प्रमोट होकर डीजी बनाए जाने हैं.