प्रदूषित नदियों का पानी पी रहा उड़ीसा

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
भुवनेश्वर.

उड़ीसा के लोग प्रदूषित नदियों का जल सेवन कर रहे हैं. राज्य से बहने वाली पांच नदियों का जल प्रदूषित पाया गया है. इसमें उड़ीसा की जीवनदायिनी महानदी भी शामिल है.

महानदी के अलावा राज्य से बहने वाली जिन नदियों का पानी प्रदूषित पाया गया है उनमें शंख, वैतरणी, ब्राह्मणी, कोयल नदी शामिल है.

दूषित जल नदियों में मिल रहा

नदियों में दूषित जल मिलने के कारण वह भी प्रदूषित हुए जा रही हैं. संबलपुर के अलावा कटक शहर का प्रदूषित जल बहकर महानदी में मिल रहा है.

इसके अलावा महानदी में मिलने वाली शंख व कोयल नदी में भी प्रदूषित जल मिल रहा है. इसके चलते महानदी में प्रदूषण बढ़ रहा है.

वैतरणी नदी तीन जगहों पर प्रदूषित पाई गई है. यही हाल ब्राह्मणी नदी का है. यह चार स्थानों पर प्रदूषित पाई गई है.

महानदी ही नहीं बल्कि राउरकेला शहर के दूषित पानी सहित स्टील प्लांट से निकलने वाली सामग्री के कारण ब्राह्मणी नदी प्रदूषित हो गई है.

आम जनमानस की गलतियों के चलते कोयल व शंख नदियों का जल प्रदूषित हुए जा रहा है. इस पर विधानसभा में भी चिंता जताई गई है. यदि यही स्थिति रही तो कटक, भुवनेश्वर की स्थिति दिल्ली, मुंबई सरीखी हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *