जब्त की गई बारह लाख की 1265 घनमीटर रेत
नेशन अलर्ट.
97706-56789
महासमुंद / रायपुर.
महासमुंद जिले में राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने चार जगहों से 1265 घनमीटर रेत जब्त की है. इसकी कीमत बाजार में 11 लाख 60 हजार रूपए बताई जाती है. आश्चर्यजनक बात यह है कि रेत के मामले में कोई भी दावेदार सामने नहीं आया है.
खनिज निरीक्षक जितेंद्र चंद्राकर के अनुसार मचेवा में शासकीय भूखंड पर रेत डंप की गई थी. वहां 225 घनमीटर रेत मिली है.
इसी तरह निजी जमीन पर 240 घनमीटर रेत जब्त की गई है. पंचनामा तैयार करके रेत को ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया गया है.
घोड़ारी पंचायत में कार्यवाही दल ने 60 हाइवा रेत बीएसपीसीएल कार्यालय जाने के मार्ग पर जब्त की है. फौजी ढाबा के पास से 20 हाइवा रेत जब्त की गई है.
इसी तरह घोडारी में दो निजी भूखंडों में डंप करके रखी गई 800 घनमीटर रेत जब्त कर ली गई है. निजी जमीन में गौण खनिज का अवैध भंडारन पाया गया है.
शासकीय जमीन से बरामद गौण खनिज पर यदि कोई दावा करता है तो उससे रॉयल्टी वसूल की जाएगी. यदि कोई दावेदार सामने नहीं आता है तो रेत को नीलाम कर खनिज मद में राशि जमा कराई जाएगी.