प्रधानमंत्री की हुई शिकायत; कांग्रेस ने मांगी कार्रवाई

शेयर करें...

छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए चुनावी भाषण में कथित तौर पर जातिगत आधार पर वोट मांगने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है. आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कांग्रेस द्वारा की गई है. कांग्रेस लीगल सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप दुबे, हामिदा सिद्दीकी ने चुनाव आयोग से कड़ी कार्यवाही की मांग की है. कांग्रेस ने यह भी कहा है कि नरेंद्र मोदी को कोई विशेष अधिकार नहीं दिया जाए बल्कि आम कार्यकर्ता की तरह व्यवहार किया जाए. उल्लेखनीय है कोरबा और भाटापारा में प्रधानमंत्री की सभा मंगलवार को हुई थी. इन्हीं सभाओं में प्रधानमंत्री ने कहा था कि राहुल गांधी कहते हैं कि मोदी चोर है… इस बयान को उन्होंने दूसरे राज्यों में साहू समाज के लोगों को अलग अलग नामों से पुकार कर जोड़ दिया है. इस पर कार्यवाही की मांग की गई है. शिकायत की प्रतिलिपि मुख्य निर्वाचन आयुक्त, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भी प्रेषित की गई है.

Leave a Reply