खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

निगम आयुक्त विश्वकर्मा ने अति आवश्यक सेवा में कार्यरत कर्मचारियों से अपने काम में लौटने की अपील की

शेयर करें...

राजनांदगांव। नगरीय निकाय के कर्मचारियों द्वारा अपने मांगों के संबंध में अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जा रहा है। नगर निगम के कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से नगर निगम की मूलभूत अति आवश्यक सेवा बिजली, पानी, सफाई प्रभावित हो रही है। जिसके लिये आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने निगम के अति आवश्यक सेवा में कार्यरत कर्मचारियों से अपने कार्य में लौटने की अपील की।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि नगर निगम का मूल कार्य नागरिकों को बिजली पानी सफाई जैसे अति आवश्यक सेवा उपलब्ध कराना है। कर्मचारियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल से निगम सीमाक्षेत्र में नागरिकों को दी जाने वाली सुविधा बिजली, पानी, सफाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अपने हक के लिये मांग करने का पूरा अधिकार है और कर्मचारियों की मांगों पर शासन को विचार करना है, लेकिन अधिकार के साथ-साथ निकाय के मूल कार्य बिजली, पानी, सफाई नागरिकों को उपलब्ध कराना मूल कर्तव्य है, जिसे ध्यान में रखकर अति आवश्यक सेवा में कार्यरत कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें। उन्होंने इस संबंध में कर्मचारियों से अपील की है कि उक्त सेवा में लगे कर्मचारी अपने कार्य में लौट कर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें, जिससे मूलभूत सुविधा बाधित न हो।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने प्लेसमेंट ऐजेन्सी के ठेकेदारों से भी कहा है कि आपके अधीनस्थ कर्मचारी अपने कार्य में उपस्थित रहे। अनुपस्थित कर्मचारियों के ऐवज में नियम शर्तो के तहत कर्मचारी उपलब्ध करावे, जिससे अनिवार्य सेवा प्रभावित न हो।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)