सीमा पर गौहत्या के शक में मार दिया गया आदिवासी
छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे झारखंड के गुमला जिले में गौहत्या के शक में एक आदिवासी मार दिया गया है. उसकी पहचान प्रकाश लकरा के रूप में की गई है. घटना बुधवार की बताई गई है. विलंब से मिली जानकारी के मुताबिक गुमला के झुमरो गांव में आदिवासी समुदाय के चार व्यक्ति मरे हुए एक सांड का मांस काट रहे थे. जयरागी गांव के कुछ लोगों ने इसे देखकर उससे हाथापाई शुरू कर दी. छोटा नागपुर रेंज के डीआईजी अमोल बेनुकांत के मुताबिक हाथापाई करने वाले व्यक्ति छत्तीसगढ़ से लौट रहे थे. डुमरी स्टेशन से लगभग 20 किमी दूर हुई घटना में चारों आदिवासियों को पुलिस स्टेशन लाया गया था. इसी दौरान प्रकाश की तबीयत कुछ ज्यादा बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीआईजी के अनुसार मारपीट करने वाले सभी व्यक्ति गैर आदिवासी हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिया गया है.