कलेक्टर ने सुशासन तिहार के पहले दिन ग्राम पंचायत सुंदरा और सांकरा पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

शेयर करें...

राजनांदगांव। सुशासन तिहार के अवसर पर बड़ी संख्या में जनसामान्य आवेदन लेकर ग्राम पंचायत पहुंचे एवं समाधान पेटी में अपनी समस्या व मांग के संबंध में आवेदन जमा किया। इसी कड़ी में कलेक्टर संजय अग्रवाल आज सुशासन तिहार के पहले दिन राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत सुंदरा और सांकरा पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह उपस्थित थे। सुशासन तिहार के पहले दिन ग्राम पंचायत सुंदरा में कुल 58 आवेदन एवं सुंदरा में कुल 103 आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ग्राम पंचायत में उपस्थित ग्रामीणों से रूबरू हुए एवं आवेदन के संबंध में जानकारी ली। ग्रामवासियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत पक्के आवास के लिए आवेदन किए है। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत आवास की प्रतीक्षा सूची ग्राम पंचायतों में रखने के निर्देश दिए। जिससे आवेदक को तत्काल जानकारी दी जा सकेगी और आवेदन का निराकरण ग्राम पंचायत में ही हो जाएगा। आवास के अलावा ग्राम पंचायत में हुए नाली निर्माण में ढक्कन लगाने, स्कूल की बाउंड्रीवाल ऊंची करने तथा अतिक्रमण से संबंधित शिकायत और पेंशन, विद्युत कनेक्शन और नल जल योजना के लाभ हेतु ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिए गए हैं। ग्राम पंचायत सांकरा में स्वच्छताग्राहियों द्वारा अतिरिक्त मानदेय की मांग की गई। जिस पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने समूह के सदस्यों को आजीविका गतिविधि से जोड़ने के लिए निर्देश दिए। साथ ही पंचों ने बताया कि बैठक में ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत में जल संरक्षण के लिए तालाब खुदवाने के लिए प्रस्ताव रखा गया था। इस अवसर पर जनपद सीईओ मनीष साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।