48 पन्नों का है भाजपा का संकल्प पत्र
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपना संकल्प पत्र आज नई दिल्ली में जारी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया संकल्प पत्र 48 पन्नों का है. इसमें सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा, अवैध घुसपैठ पूरी तरह से रोकी जाएगी, राम मंदिर के लिए सभी प्रकार की संभावनाएं तलाशी जाएगी, साठ साल की उम्र के बाद किसानों को पेंशन सुविधा दी जाएगी, 2022 तक किसानों की आय दुगुनी होगी, किसान क्रेडिट कार्ड से एक लाख रूपए तक का कर्ज ब्याजमुक्त रहेगा, छोटे दुकानदारों को भी पेंशन दी जाएगी, राष्ट्रीय व्यापार आयोग का गठन होगा, देशभर में एक साथ चुनाव कराने की कोशिश होगी, प्रत्येक परिवार के लिए पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा जैसी घोषणाएं की गई है. जम्मू कश्मीर से धारा 35ए हटाने की कोशिश सहित यूनिफार्म सिविल कोर्ड लागू करने,राममंदिर निर्माण जैसी पुरानी योजनाओं को दोहराया गया है.