51 भरमार बंदूकों के साथ समर्पण करने आए 62 नक्सली

शेयर करें...

नारायणपुर.
बस्तर में चुनाव से पहले नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।नक्सलियों के सबसे बड़े पनाहगाह समझे जाने वाले अबूझमाड़ के 62 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इस आत्मसमर्पण की सबसे अहम बात ये है कि इन 62 नक्सलियों में से 51 नक्सलियों ने हथियार के साथ सरेंडर किया है। ये सभी भरमार बंदूक हैं। हाल के दिनों में बस्तर में माओवादियों ने जमकर दहशतगर्दी फैलायी है। आईईडी विस्फोट कर जहां कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया गया, तो कई जगहों पर पर्चे फेंककर वोट बहिष्कार की खुली चेतावनी दी गयी थी। लिहाजा इन हरकतों के बीच नक्सलियों के सरेंडर को बड़ी कामयाबी माना जा रही है।


बस्तर में चुनाव से पहले नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।नक्सलियों के सबसे बड़े पनाहगाह समझे जाने वाले अबूझमाड़ के 62 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इस आत्मसमर्पण की सबसे अहम बात ये है कि इन 62 नक्सलियों में से 51 नक्सलियों ने हथियार के साथ सरेंडर किया है। ये सभी भरमार बंदूक हैं। हाल के दिनों में बस्तर में माओवादियों ने जमकर दहशतगर्दी फैलायी है। आईईडी विस्फोट कर जहां कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया गया, तो कई जगहों पर पर्चे फेंककर वोट बहिष्कार की खुली चेतावनी दी गयी थी। लिहाजा इन हरकतों के बीच नक्सलियों के सरेंडर को बड़ी कामयाबी माना जा रही है।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा की मौजूदगी में इन माओवादियों ने अपने हथियार छोड़ने की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *