मुख्यमंत्री ने विनोद कुमार टेम्बुकर को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में किया सम्मानित
राजनांदगांव। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विनोद कुमार टेम्बुकर को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्य एनएसएस अधिकारी सुश्री डॉ. नीता बाजपेयी, सचिव उच्च शिक्षा विभाग प्रसन्ना आर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस वर्ष हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से दो स्वयंसेवकों का चयन हुआ। जिसमें महाविद्यालय स्तर पर राजनांदगांव जिले से स्वयंसेवक विनोद कुमार टेम्बुकर का चयन किया गया। स्वयंसेवक विनोद कुमार टेम्बुकर सम्मान समारोह में अपने परिवार के साथ शामिल हुए और अपने साथ सम्मान लेने अपनी माँ के साथ मंच पर पहुंचे। स्वयंसेवक विनोद कुमार टेम्बुकर के पिता शत्रुहन टेम्बुकर और माता श्रीमती आशा बाई टेम्बुकर राजनांदगांव जिले के प्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक है। स्वयंसेवक विनोद हमेशा निःस्वार्थ भाव से ऐच्छिक एवं जिला प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर समाज में बदलाव के लिए समाज सेवा कर रहे हैं। उनकी मेहनत रंग लायी और वे राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में सम्मानित हुए। कार्यक्रम में स्वयंसेवक के साथ परिवार से स्वयंसेवक के जीजा जी केशव जामुलकर, दीदी श्रीमती चमेली जामुलकर, भाई कुलेश्वर टेम्बुकर, भाभी पूनम टेम्बुकर एवं स्वयंसेवी साथी चंद्रप्रकाश साहू, साहिल देवांगन शामिल हुए। स्वयंसेवक विनोद कुमार टेम्बुकर कार्यक्रम अधिकारी प्रो. करूणा रावटे एवं प्रो. संजय सप्तर्षि के नेतृत्व में जिला संगठक जिला राजनांदगांव डॉ. एसके पटेल, संस्था प्राचार्य श्रीमती अंजना ठाकुर के मार्गदर्शन में लगातार समाजसेवा के विभिन्न आयामों से जुड़कर राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ जुड़कर सेवा कार्य करते हंै।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)