भीम सिंह पर विवाद पड़ रहे भारी
छत्तीसगढ़ के मनरेगा आयुक्त भीम सिंह एक के बाद एक विवादों से घिरते जा रहे हैं. अभी हाल फिलहाल मनरेगा में होने वाली भर्ती में छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होने की शर्त हटाकर भीम सिंह चर्चा में आए थे. अब इस बार वह स्कूल शिक्षा विभाग टीम के साथ विदेश यात्रा पर जाने की तैयारी को लेकर चर्चा में हैं. सरकार ने उनकी विदेश यात्रा पर यह कहते हुए रोक लगा दी है कि मनरेगा और कृषि विभाग के अफसर का स्कूल शिक्षा विभाग टीम के दौरे में क्या काम है? उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग की टीम ग्रीस जाने वाली है जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के डायरेक्टर एस प्रकाश ने आठ सदस्यीय टीम का प्रस्ताव भेजा था. दूसरे क्रम पर आईएस भीम सिंह का नाम था जिसे सरकार ने रोक दिया है.