बिल्हा में मृत शिक्षक पा रहा वेतन !
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लाक में एक ऐसी शाला है जहां मृत शिक्षक को वेतन दिया जा रहा है. शासकीय मिडिल स्कूल मंगला पासिद में पदस्थ दीपक शर्मा की मृत्यु तकरीबन पांच माह पहले हो गई थी. इसके बावजूद महिनों तक नियमित रूप से शिक्षक के वेतन का भुगतान होता रहा. मामला तब खुला जब परिजनों द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया गया. विभाग इस बात से हैरान था कि जीवित शिक्षक की अनुकंपा नियुक्ति के लिए कैसे कोई आवेदन कर सकता है. यह भी पता चला कि बीईओ के दस्तावेज शिक्षक दीपक शर्मा को नियमित रूप से शाला आने और वेतन निर्गत होना बता रहे थे. मामला जब फूटा तो विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हड़कंप मच गया. अब जिला शिक्षा अधिकारी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कराने की बात कह रहे हैं.