लांजीगढ़ में जिंदा जलाया गया सुरक्षाकर्मी
उड़ीसा के कालाहांडी जिले में आज पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प जानलेवा साबित हुई. लांजीगढ़ में बने वेदांता लिमिटेड के एल्यूमिनियम संयंत्र में हुई झड़प के दौरान ओआईएसएफ के जवान सुजीत मिंज को जिंदा जला देने की खबर आ रही है. इसी झड़प में प्रदर्शनकारी दानी बत्रा भी नहीं रहे हैं. ओआईएसएफ को पुलिस कमांड के तहत आने वाला राज्य का एक सुरक्षा बल बताया जाता है. कालाहांडी के एसपी बी गंगाधर ने घटना की पुष्टि की है. उनके अनुसार रेंगोपाली व समीप के गांवों के निवासी लांजीगढ़ में रिफाइनरी के पास नौकरी व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. कंपनी द्वारा चलाई जा रही शालाओं में अपने बच्चों के दाखिले सहित स्थानीय युवकों को नौकरी देने की मांग उनके द्वारा की जा रही थी. रिफाइनरी परिसर में जब उन्होंने घुसने की कोशिश की तो वहां तैनात ओआईएसएफ के कर्मियों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद प्रदर्शन हिंसक हो गया. संयंत्र के समुदाय सेवा केंद्र में तोडफ़ोड़ के दौरान उन्होंने ओआईएसएफ कर्मी सुजीत को कमरे में बंद कर उसमें आग लगा दी. गंगाधर के अनुसार मिंज की जलने से मौत हुई है.