विस्फोटक के साथ धरे गए चार नक्सली सहयोगी

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789
रायपुर.

छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित की है. यह सफलता इसलिए बड़ी है क्योंकि यदि पुलिस असफल रह जाती तो नक्सली लोकसभा चुनाव के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे.

दरसअल उड़ीसा के चार समर्थक विस्फोटक सामग्री लेकर उसे नक्सलियों तक पहुंचाने के लिए निकले थे. नगरनार थाना क्षेत्र के बकावंड में एमसीपी चेकिंग के लिए लगाई गई थी.

इसी दौरान नवरंगपुर (उड़ीसा) के नवीन जानी जगदलपुर के मनोज तिवारी सहित एक नाबालिग युवक को पुलिए ने धर लिया.

इनके पास से 37 हजार मीटर कोडेक्स वायर, 17 हजार 250 सेफ्टी फ्यूज वायर, 5 हजार 909 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं.

बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा के मुताबिक सुबल कुमार चौधरी उर्फ सूबी बाबू को भी गिरफ्त में लिया गया है. उसके पास से प्रेस रिपोर्टर का एक फर्जी आईडी भी बरामद हुआ है.

वह इन सब की मदद करने वाहन के आगे बोलेरो में चल रहा था. धारा 3-4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 38-39 विधि विरूद्ध अपराध के तहत इन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट के निर्देश के अनुरूप जेल भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *