श्री जैन केम फूड के मालिकों की कारिस्तानी का खामियाजा भुगत रहा ट्रांसपोर्टर

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

काँकेर.

श्री जैन केम फूड नावा सिटी के मालिक विनोद जैन, विनय और उपकार जैन (निवासी जिला डीडवाना राजस्थान) किसानों की आँखों में धूल झोंकने का काम कर रहे थे. इनकी कारिस्तानी का खामियाजा ट्रांसपोर्टर को भी भुगतना पड़ रहा है जिसे पुलिस फैक्ट्री मालिकों सहित राजस्थान से गिरफ्त में लेकर आई है.

उल्लेखनीय है कि दिनाँक 02 जुलाई को कृषि विभाग द्वारा पखांजूर में ट्रक (आरजी 11 GB 9189) से बरामद खाद का परीक्षण कराया. परीक्षण की रपट आई तो खाद नकली निकली.

इस पर थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 147/2024 अंतर्गत धारा 318 (4), 3(5), 336 (3), 338, 340(2) बीएनएस सहित आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7 का अपराध दर्ज करवाया गया. यह प्रकरण दिनाँक 22 जुलाई को पंजीबद्ध किया गया था.

तब प्रारंभिक तौर पर इसमें दो आरोपियों अनिमेश घरामी निवासी पीव्ही 23 लखनपुर व ट्रांसपोर्टर उस्मान खान निवासी राजस्थान की गिरफ्तारी की गई थी.

थाना पखांजूर की टीम जिसमें उपनिरीक्षक रामबंद्र साहू, प्रधान आरक्षक लिहेंद्र देवांगन, आरक्षक जोसेफ बड़ा, हेमंद द्विवेदी, ओमनारायण सिन्हा शामिल थे, प्रकरण की विवेचना के लिए राजस्थान भेजी गई थी. विवेचना में यह तथ्य प्राप्त हुए थे कि बरामद अमानक खाद नावा सिटी राजस्थान से परिवहन कर छत्तीसगढ़ लाई गई थी.

नमक को रँग कर खाद का रूप देते थे . . .

विवेचना के दौरान नमक को रंगकर उसे खाद की बोरी में भरकर खाद के रूप में विक्रय करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ. इस गिरोह में श्री जैन केम फूड नावा सिटी के मालिक विनोद जैन, विनय और उपकार जैन शामिल थे.

इनके द्वारा अधिक मुनाफे के लिए अपनी फैक्ट्री में नमक को रंगीन बनाकर नकली पोटाश खाद के रूप में तैयार किया जाता था. शिवकृष्ण गुर्जर और ओमप्रकाश भदाना निवासी जयपुर राजस्थान उक्त फैक्ट्री में बारदाने पहुँचाने का काम किया करते थे.

इन बारदानों पर इंडियन पोटास लिमिटेड हाईटैक बायोटैकनोलाजी लिखा हुआ रहता था. इसमें इस नकली पोटाश खाद की पैकेजिंग की जाती थी.

शिवकृष्ण गुर्जर और ओमप्रकाश भदाना इस नकली खाद की मार्केटिंग करते थे. अपनी पार्टनरशिप फर्म ओपीएस किसान एग्रोकेयर प्राइवेट लिमिटेड के बिल के द्वारा विक्रय कर ट्रांसपोर्टर दौलत सिंह निवासी नावा सिटी राजस्थान की ट्रक में लोड करवाकर विभिन्न राज्यों के विक्रेताओं को भेजते थे.

इस अपराध में शमिल चार आरोपियों विनोद जैन, विनय, उपकार जैन और दौलत सिंह को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड में पखांजूर लाकर न्यायिक रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया गया. अन्य आरोपी शिवकृष्ण गुर्जर और ओमप्रकाश भदाना फरार है.

मामले को बस्तर आईजी सुंदरराज पी., डीआईजी कांकेर केएल ध्रुव, एसएसपी कांकेर आईके एलेसेला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर डॉ. प्रशांत शुक्ला, एसडीओपी पखांजूर रवि कुजूर, थाना प्रभारी पखांजूर लक्ष्मण केवट देख रहे हैं. आरोपियों को आज पत्रकारवार्ता लेकर पत्रकारों के समझ भी पेश किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *