एसीबी के डीजी के बाद बदल दी गई टीम

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789

रायपुर.

ईओडब्लू-एसीबी के डीजी बदलने के बाद अब पूरी टीम ही बदल दी गई है. पहले डीजी डीएम अवस्थी को हटाकर वीके सिंह को प्रभार दिया गया और अब एएसपी से लेकर सब इंस्पेक्टर तक बदल दिए गए हैं.

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कई मामलों की जांच की घोषणा कर रखी है. ज्यादातर मामले एसीबी-ईओडब्लू से जुड़े हुए बताए गए हैं.

पहले राज्य सरकार ने एसीबी के आईजी पद पर फेरबदल किया था. तब एसीबी के आईजी रहे एसआरपी कल्लूरी के स्थान पर जीपी सिंह लाए गए.

अब राज्य सरकार ने 22 पुलिस अधिकारियों की सेवा प्रतिनियुक्ति पर एसीबी-ईओडब्लू को सौंप दी है. इसमें एक एएसपी महेश नाग, तीन डीएसपी योगेश साहू, प्रशांत शुक्ला व आशीष बंछोर के नाम शामिल हैं.

किस किस को मिली प्रतिनियुक्ति

पुलिस विभाग से एसीबी-ईओडब्लू में प्रतिनियुक्ति पर जाने वालों में 11 इंस्पेक्टर व 7 सबइंस्पेक्टर शामिल हैं. निरीक्षकों में वीरेंद्र चतुर्वेदी, गिरीश तिवारी, सुरेश सोनी (राजनांदगांव), उत्तम कुमार वर्मा (दुर्ग), अंबर सिंह भारद्वाज (बेमेतरा), नरसिंहदास साहू, सुशील मलिक, कुमार विवेक पाटकर (कबीरधाम), विवेक शर्मा, सुदर्शन ध्रुव (बीजापुर), रामकिंकर यादव (बालोद) शामिल हैं.

इसी तरह उपनिरीक्षकों में बालोद से धनंजय राजपूत, रायपुर से सुभाष पवार, जशपुर से दिव्य दिनकर व विनोद भास्कर, धमतरी से राकेश वर्मा, राजनांदगांव से प्रमोद रूसिया, पुलिस मुख्यालय रायपुर से भेखलाल चंद्राकर की सेवाएं एसीबी को सौंपी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *