गणेश के बाद शिव पर आए संकट के बादल
नेशन अलर्ट, 97706-56789
दंतेवाड़ा.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित तुलार गुफा से ऐतिहासिक शिवलिंग गायब हो गया है. इसका खुलासा तब हुआ जब महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवभक्त पूजा अर्चना करने गुफा पहुंचे थे.
उक्त गुफा अबूझमाड़ इलाके में स्थित है. इस क्षेत्र को नक्सलियों का मजबूत क्षेत्र माना जाते रहा है. करीब दो साल पूर्व ढोलकाल शिखर पर स्थित पुरातत्विक महत्व की गणेश प्रतिमा गायब हो गई थी.
गणेश प्रतिमा के इस तरह गायब हो जाने के बाद जब जांच हुई तो खंडित अवस्था में प्रतिमा पहाडिय़ों के नीचे गहरी खाई में मिली. पुत्र के बाद अब पिता शिवजी पर संकट के बादल हैं.
40 किमी दूर से पहुंचे थे श्रद्धालु
उल्लेखनीय है कि इस स्थान का दंतेवाड़ा क्षेत्र में बड़ा ही महत्व है. महाशिवरात्रि के अवसर पर तकरीबन 40 किमी दूर से पहुंचे शिवभक्त बेहद निराश हो गए थे.
निराशा में उन्होंने शिव के प्रतीक के रूप में चांदी के छत्र की पूजा अर्चना की. गुफा में दरअसल शिवलिंग नहीं था. नक्सली इलाके में मौजूद गुफा से अचानक शिवलिंग के गायब हो जाने को नक्सली वारदात से जोड़कर देखा जा रहा है. बहरहाल अब तब एफआईआर की कोई खबर नहीं है.