बुढ़ापे में किस मुसीबत में फंसे हैं भोजवानी!
नेशन अलर्ट, 97706-56789.
राजनांदगांव.
भाजपा के वयोवृद्ध नेता लीलाराम भोजवानी अपने बुढ़ापे में बड़ी मुसीबत का सामना कर रहे हैं. उन्हें नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाले में पूछताछ के लिए तलब किए जाने की तैयारी है.
पूर्व में नान के अध्यक्षीय कार्यकाल को लेकर वे इस पचड़े में फंस गए हैं. जब भोजवानी छत्तीसगढ़ प्रदेश में नान के अध्यक्ष हुआ करते थे उसी दौरान कौशलेंद्र सिंह नान के एमडी थे.
तथ्य हैं कि जिस डायरी में बहुत से नाम और उन्हें पहुंचाई गई रकम का जिक्र है वह कौशलेंद्र सिंह के कार्यकाल के दौरान ही मेंटेन करनी शुरु की गई थी. इसी के चलते भोजवानी को भी पूछताछ के लिए बुलाए जाने की तैयारी है.
भोजवानी की बात करें तो वे उम्र के उस पड़ाव में है जहां उनकी सक्रियता बेहद निम्र है. उन्हें दिल की बीमारी का मरीज भी बताया जाता है. जानकारी है कि इसके चलते वे दो बार परेशानियां झेल चुके हैं.
ऐसे में एसआईटी की पूछताछ उनके लिए बड़ी मुसीबत से कम नहीं है. अगर इस पूछताछ के दौरान ऐसा कोई पेंच निकल आया जिसमें उनकी कलम फंसती है तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.