छग में पहली बार बनी छत्तीसगढिय़ों की सरकार
नेशन अलर्ट, 97706-56789.
रायपुर.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार छत्तीसगढिय़ों की सरकार बनी है. प्रदेश में अब फोन टेपिंग जैसी बातें नहीं होंगी.
सीएम बघेल विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व छात्रों के एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे. ज्ञात हो कि बघेल साइंस कॉलेज के एक्स स्टूडेंट हैं.
गुजरे समय को याद किया
विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व छात्रों के सम्मेलन में एक्स स्टूडेंट बघेल ने पुराने समय को याद किया. कार्यक्रम में उपस्थित विवेक ढांढ की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि हर छत्तीसगढ़ी को यह लगना चाहिए कि उसकी सरकार है.
बघेल यहीं पर नहीं रूके. उन्होंने पुरानी सरकार व वर्तमान सरकार के कामकाज की भी तुलना की. भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व मुख्य सचिव रहे ढांढ भी उनसे बातचीत नहीं करते थे. दरअसल फोन टेपिंग का डर लगा रहता था. इस कारण ढांढ वाट्सअप कॉल किया करते थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि तब की सरकार में भय का वातावरण था. यह सब प्रदेश के लिए ठीक नहीं था. अब परिस्थिति बदल गई है. अब ऐसा नहीं होगा. कार्यक्रम में महाधिवक्ता कनक तिवारी सहित कई अन्य पुराने विद्यार्थी मौजूद थे.