सात दिन के भीतर बयान दर्ज कराने ईडी ने भेजा नोटिस
नेशन अलर्ट, 97706-56789.
रायपुर.
नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाले में ईओडब्लू की कार्रवाई की बाद अब ईडी का शिकंजा भी कसता नज़र आ रहा है. इस मामले के आरोपी आईएएस डॉ. आलोक शुक्ला, अनिल टुटेजा सहित 14 अन्य को सात दिन के भीतर बयान दर्ज कराने नोटिस जारी की गई है.
आईएएस अनिल टुटेजा ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद नान मामले के फाइल को फिर से ओपन करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा था, पत्र में आईएएस टुटेजा ने कहा था कि वे निर्दोष है, उन्हें इस मामले में फंसाया गया है.