मार्च में आएगी मप्र की नई रेत नीति
मध्यप्रदेश सरकार मार्च में नई रेत नीति ला सकती है. इसमें पुरानी रेत खनन नीति में जरूरी संसोधन किए जा सकते हैं. नई नीति के लागू होने से प्रदेश में बंद पड़ी रेत खदानों का संचालन फिर शुरू हो जाने का रास्ता खुल जाएगा. खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल के मुताबिक रेत भरने वाली गाडिय़ों को खदान में जाने के बाद निर्धारित समयावधि में चार घंटे के भीतर वापस आनी चाहिए. इसी आधार पर नीति का निर्धारण हो रहा है.