भारत ने अर्जित की अपराजेय बढ़त
न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में हराकर भारत ने 3-0 की अपराजेय बढ़त अर्जित कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 243 रन बनाए थे. अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (93) शतक से चुक गए. कुल मिलाकर 49 ओवर में 243 रन बनाकर न्यूजीलैंड ने 244 का लक्ष्य भारत को दिया था. मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए थे. भारत का पहला विकेट शिखर धवन (28) के रूप में 39 रन पर गिरा. इसके बाद रोहित शर्मा (62) व विराट कोहली (60) ने अच्छी पारी खेली. दिनेश कार्तिक व अंबाती रायुडू ने कोई और झटका दिए बगैर भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया.