22 में से एक और बच्चा चल बसा

शेयर करें...

बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में हुई आगजनी की घटना के बाद 22 बच्चे नजदीकी अस्पतालों में भर्ती हैं. इनमें से एक और बच्चे की मौत हो गई है. पहले से ही तीन बच्चों की मौत हो चुकी है. मौत के आंकड़े बढऩे की आशंका जताई जा रही है. दरअसल अपोलो अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती दो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. सूत्रों के मुताबिक दोनों बच्चों की हालत में अब तक कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है. जांजगीर चांपा जिले के ग्राम गीधा निवासी कुसुम के बच्चे को सिम्स अस्पताल की घटना ने छीन लिया है.

Leave a Reply