अकबर सख्त, काट दी गई एबीस ग्रुप की कंपनियों की बिजली
नेशन अलर्ट – 97706 56788.
रायपुर.
एबीस ग्रुप पर शासन की गाज गिरी है. पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने के मामले में निजी कंपनियों पर यह कार्रवाई मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर हुई है. कई और कंपनियों को भी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है.
भाजपा की सरकार के दौरान रसूखदार हैसियत रखने वाली एबीस कंपनी पर अब लगाम कसी जा रही है. मंगलवार को ही आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने पर्यावरण नियम की अनदेखी करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात अधिकारियों से कही थी. उनका निर्देश स्पष्ट था, प्रदुषणयुक्त उद्योग नहीं चलेंगे.
मंत्री के इस निर्देश के तत्काल बाद मेसर्स इंडियन एग्रो फूड इंड्रस्टीज लिमिटेड (ईदामास), इंडियन बोन मिल एंड फर्टिलाइजर (चवेली), इंडियन फीड एंड फर्टिलाइजर (चवेली), एबीस बोन चाइना (डूमरडीहकला) तथा एबीस सेरामिक्स एंड पोट्रीस (डूमरडीहकला) की बिजली काट दी गई है.
एबीस ग्रुप की कंपनियों के लेकर शिकायतों का लंबा दौर रहा है. बावजूद इसके भाजपा से करीबियों के चलते कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई. पर्यावरण नियमों से परे जाकर चलाए जा रहे एबीस ग्रुप के उद्योगों सहित अन्य कंपनियां भी इस कार्रवाई जद में आए हैं.