ऐसा क्या किया बैंक मैनेजर ने कि हुआ गिरफ्तार
भिलाई। दुर्ग स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा प्रबंधक पर वैशाली नगर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धारा के तहत महिला सहकर्मी के घर का चक्कर लगाने पर बैंक मैनेजर को गिरफ्तार
कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया। जहां से एसडीएम ने मैनेजर को जेल भेजने का आदेश दिया। आरोप है कि मैनेजर अपनी महिला सहकर्मी के निवास के आसपास कुछ दिनों से मंडरा रहा था, महिला सहकर्मी के पति की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई।
वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की जिले में स्थित एक शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक गणेश निन्जे (42) के खिलाफ उसकी एक महिला सहकर्मी के पति ने शिकायत दर्ज कराई है, इसमें आरोप है कि गणेश बेवजह ही बैंक ड्यूटी के बाद उनके निवास के आसपास मंडराता रहता है। पुलिस के अनुसार ऐसा तीन-चार दिनों से हो रहा था, महिला के पति ने गणेश को समझाइश भी दी। बावजूद इसके नहीं मानने पर इसकी शिकायत पुलिस से की गई। शिकायत मिलने के बाद वैशाली नगर पुलिस ने गणेश निन्जे को पकड़ा कर 151 के तहत कार्यवाही करते हुए एसडीएम भिलाई नगर अनिल कुमार वाजपेयी की न्यायालय में पेश किया, जहां समय पर जमानत पेश न कर पाने की वजह से उसे जेल भेज दिया गया।