खबरों की खबरखेल और खिलाड़ीछत्‍तीसगढ़

कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, विक्रांत सिंह बोले-खेल से बढ़ता अनुशासन और आत्मविश्वास

शेयर करें...

खैरागढ़। ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत टेकापारकला में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। समापन अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति दिनेश वर्मा ने की।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के ग्रामीण खेल आयोजनों से पारंपरिक खेलों को बढ़ावा मिलता है और युवाओं में खेल भावना, अनुशासन व टीमवर्क का विकास होता है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि खेल में जीत और हार दोनों ही सीख देने वाले होते हैं।
उन्होंने हारने वाली टीमों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास और मेहनत से सफलता अवश्य मिलती है। युवाओं से उन्होंने खेल को जीवन का हिस्सा बनाकर शारीरिक और मानसिक विकास पर ध्यान देने की अपील की।
इस दौरान पुलिस विभाग में चयनित होने पर ग्राम टेकापारकला के युवा मनीष श्रीवास का मंच पर फूल-माला पहनाकर सम्मान किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नरेश कुर्रे, संतोष वर्मा, अशोक वर्मा, हेमलाल वर्मा, भागी वर्मा, दुर्गा वर्मा, रामकुमार वर्मा, रामचंद वर्मा, चंद्रेश वर्मा, दिनु नेताम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर ग्राम में खासा उत्साह देखने को मिला।