शराब के पैसे के लिए मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव। चौकी चिखली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब के पैसे मांगने और मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने चौकी चिखली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 3 बजे वह चिखली की शराब दुकान गया था। तभी आरोपी विजय यादव (22) ने शराब और पैसे मांगना शुरू किया। पैसा न देने पर आरोपी ने अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और प्रार्थी के सिर पर चोट पहुंचाई। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।
रिपोर्ट मिलने पर चौकी चिखली पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए पुलिस ने टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की। विश्वस्त मुखबीर की सूचना पर ग्राम करेला, थाना घुमका में घेराबंदी कर आरोपी विजय यादव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी घटना को स्वीकार किया।
प्राप्त सबूतों के आधार पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और आदेशानुसार जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मरई, सउनि विनोद वर्मा, प्रधान आरक्षक अरूण कुमार नेताम, आरक्षक गोपाल पैकरा, आदित्य सोलंकी, चंद्रकपूर आयाम सहित चौकी चिखली के समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

