बसंतपुर पुलिस ने हैदराबाद से गुम हुई बालिका को बरामद कर परिवार को सौंपा
राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने शानदार कार्रवाई करते हुए गुम हुई नाबालिक बालिका को अलमसगुडा (हैदराबाद) से बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया। बालिका के माता-पिता ने अपनी बेटी को पाकर पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया ने 24 जुलाई 2025 को थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिक पुत्री को अज्ञात व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर माता-पिता की देखरेख से दूर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने गुम इंसान एवं अपराध क्रमांक 327/2025 धारा 137 (2) भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता, अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू ने गुम बालिका की पतासाजी हेतु टीम गठित की। सूचना मिलने पर बालिका के अलमसगुडा में होने की पुष्टि हुई। गठित टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बालिका को बरामद कर सुरक्षित रूप से उसके माता-पिता को सौंप दिया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, महिला प्रधान आरक्षक मेनका साहू और रामचरण साहू की सराहनीय भूमिका रही।
