अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

थाना मोहला पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे में छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

शेयर करें...

मोहला। थाना मोहला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर महिला से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।

पुलिस के अनुसार, ग्राम कुंजाम टोला की प्रार्थीया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17 दिसंबर 2025 को आरोपी अजित जुरेशिया पिता ईतवारी जुरेशिया (उम्र 26 साल) ने उनके घर में जबरदस्ती प्रवेश किया। आरोपी ने प्रार्थीया के हाथ-पाँव पकड़े और गाल काटने के साथ गले में चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। इस पर थाना मोहला में अपराध क्रमांक 127/25 धारा 331(3), 74, 75(1)(i), 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस की कार्रवाई:
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वॉय.पी. सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री ताजेश्वर दीवान और थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चन्द्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर 18 दिसंबर को ग्राम कुंजाम टोला में आरोपी को घेरा बंदी कर हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को दिनांक 18/12/25 को 15:40 बजे गिरफ्तार कर परिजनों को सूचित किया गया और न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तारी में सउनि पूर्णानंद मसिया, प्र.आर. ओंकार सिंह, आर. गिरीश कोमा और अनमोल का विशेष योगदान रहा।

थाना मोहला पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था में विश्वास बढ़ा है।