सोमनी पुलिस की कार्रवाई : वाद-विवाद कर शांति भंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव। थाना सोमनी पुलिस ने शांति और कानून व्यवस्था भंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम शिकारीटोला निवासी मोतीलाल डहरे ने थाना सोमनी में शिकायत दर्ज कराई कि अनावेदक देवा दास डहरे (35) उनके खिलाफ वाद-विवाद कर रहा है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी आक्रोशित होकर प्रार्थी से मारपीट करने और झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दे रहा था। पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद आरोपी नहीं माना और उपद्रव पर उतारू हो गया।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव ने आरोपी को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 126 और 135 (3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।

