अग्रवाल को करना होगा इंतजार, मई के आखिरी सप्माह में होगी सुनवाई
रायपुर।
रिश्वत देने के आरोपों का सामना कर रहे आईएएस बीएल अग्रवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. उनकी इस यााचिका पर सुनवाई मई के अंतिम सप्ताह में होगी. वे फिलहाल साीबीआई की हिरासत में हैं.
गत 19 फरवरी को सीबीआई ने अग्रवाल के निवास में दबिश दी थी. गत 20 फरवरी को इन्हें सीबीआई के भिलाई स्थित दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा गया. अग्रवाल ने सीबीआई अफसरों को दस पेज का आवेदन पेश कर इस क्षेत्राधिकार पर आपत्ति जताई थी. इसके बावजूद 21 फरवरी को सीबीआई ने दो अन्य के साथ गिरफ्तार कर दिल्ली स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश किया. यहां से इन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया. जेल में बंद प्रमुख सचिव ने क्रिमिनल रिट पिटीशन दायर की है. इसमें कहा गया है कि, शासन की अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ की सीमा में कोई कार्रवाई करने से पहले राज्य शासन की अनुमति जरुरी है. यहां सीबीआई ने इसकी उपेक्षा कर बिना सहमति लिए कार्रवाई कर दी. इस मामले में हाईकोर्ट ने मई के तीसरे सप्ताह में अगली सुनवाई निर्धारित की है.