बेघर लोगों को ठंड से बचाने महापौर मधुसूदन यादव ने बांटे कंबल
राजनांदगांव। बढ़ती ठंड और शीत लहर को देखते हुए नगर निगम द्वारा समाज के कमजोर, बेघर और जरूरतमंद लोगों के लिए राहत कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार रात्रि महापौर श्री मधुसूदन यादव ने समाज कल्याण विभाग की टीम के साथ फ्लाईओवर के नीचे अस्थायी रूप से निवासरत लोगों को कंबल वितरित किए और उन्हें रैन बसेरा में रहने की समझाइश दी।
महापौर श्री यादव ने बताया कि कड़ाके की ठंड और शीत लहर से गरीब एवं बेघर लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से कंबल एवं आवश्यक कपड़ों का वितरण किया जा रहा है। रात्रिकालीन भ्रमण के दौरान फ्लाईओवर के नीचे रह रहे लोगों को कंबल दिए गए तथा सुरक्षित स्थानों पर रैन बसेरा में निवास करने के लिए प्रेरित किया गया।
उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर के निर्धन, मजदूर एवं श्रमिक वर्ग को ठंड से बचाने के लिए पोस्ट ऑफिस चौक, मेडिकल कॉलेज पेंड्री, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक एवं सिविल लाइन क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था की गई है। जरूरतमंदों को ठंड से राहत देने के लिए यह व्यवस्था लगातार जारी रहेगी।
महापौर ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए कमजोर एवं बेघर लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। फ्लाईओवर के नीचे रहने वाले लोगों को सुरक्षित रैन बसेरा में रहने की समझाइश दी जा रही है।
महापौर श्री यादव ने नागरिकों से अपील की है कि ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। आवश्यक कार्य से बाहर निकलने पर गर्म कपड़े पहनें, मफलर व टोपी का उपयोग करें तथा सर्दी, खांसी या बुखार की स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच अवश्य कराएं।

