निगम आयुक्त ने देखा सफाई का हाल, चौपाटी के पास रखे गए अवैध बंद ठेले हटाए
राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने गुरुवार रात चौपाटी क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अवैध रूप से रखे गए ठेला-खोमचा और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। निर्देश के बाद शुक्रवार को निगम के अतिक्रमण दस्ते ने चौपाटी के पास रखे गए बंद ठेलों को हटाने की कार्रवाई की।
नगर निगम द्वारा शहर में ठेला-खोमचा और पसरा लगाकर किए जा रहे अतिक्रमण पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आयुक्त द्वारा गठित अतिक्रमण दस्ता निरीक्षण और शिकायतों के आधार पर पहले समझाइश देता है, इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है।
रात्रिकालीन निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने सफाई अमले को निर्देश दिए कि गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं चौपाटी क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले ठेला-खोमचा संचालकों को अतिरिक्त ठेले न लगाने, व्यवस्थित ढंग से ठेला लगाने और साफ-सफाई बनाए रखने की समझाइश दी गई।
आयुक्त ने कहा कि चौक-चौराहों और सड़कों पर अनियोजित तरीके से ठेला-खोमचा लगाने से यातायात बाधित होता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है और गंदगी भी फैलती है। इसी कारण चौपाटी के पास बंद रखे गए ठेलों को हटाने के निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने व्यापारियों और नागरिकों से अपील की कि शहर के चौक-चौराहों और सड़कों पर पसरा या ठेला-खोमचा न लगाएं। चेतावनी दी कि यदि स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नगर निगम द्वारा बिना सूचना कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा।

